अधिक मतदान भी, बन सकता है शक का कारण
Saturday, 2 May 2009
“अति सर्वत्र वर्जयते” संस्कृत की एक बहुत ही पुरानी कहावत है। इसका अर्थ होता है किसी भी चीज का अति होना, घातक हो सकता है। ऐसा ही एक वाक्या मध्यप्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र के ग्राम पांझ में प्रथम चरण के मतदान के दिन यानि 23 अप्रैल को घटित हुआ।
इस गाँव में कुल 258 मतदाता हैं। प्रथम चरण के मतदान के दिन इस गाँव में 258 मतदाताओं में से 238 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर के पूरे संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 92।25 प्रतिशत के मतदान का रिकॅार्ड बनाया। आगे मीडिया ख़बर.कॉम पर।
लिंक : http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=30&tid=965
0 comments:
Post a Comment