न्यूज 24 की खास पेशकश-लतानामा
Saturday, 26 September 2009
न्यूज 24 की खास पेशकश-लतानामामेलोडी क्वीन लता मंगेशकर 28 सितम्बर को 80 साल की हो रही हैं। उनके जन्म दिन से तीन दिन पहले न्यूज 24 शुक्रवार रात 10 बजे एक घंटे का खास प्रोग्राम चला रहा है -लतानामा--80 साल की मेलोडी क्वीन। लता मंगेशकर के इंटरव्यू और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों की लता से जुड़ी यादों को लेकर ये शो बनाया गया है। शुक्रवार की रात 10 बजे इसका पहला भाग प्रसारित हो रहा है। दूसरा भाग शनिवार रात 10 बजे से प्रसारित होगा। पूरी ख़बर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें । आगे पढ़े...