Showing posts with label एस.पी.सिंह. Show all posts
Showing posts with label एस.पी.सिंह. Show all posts

12 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए एस.पी.सिंह

Thursday, 9 July 2009

हिंदी पत्रकारिता को नए आयाम देने वाले एस.पी.सिंह को उनके 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर याद किया गया. यह कार्यक्रम 27 जून को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित किया गया. इस मौके पर एस.पी को जानने-समझने वाले और उनके साथ काम कर चुके कई पत्रकार मौजूद थे जिहोने एस.पी.सिंह के संबंध में अपने विचारों और संस्मरणों को सबके साथ साझा किया.

वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने एस पी को सामजिक सरोकारों वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि वे पत्रकार से ज्यादा सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति थे. वे मार्क्सवाद के समर्थक थे लेकिन इसके बावजूद हर दल के लोगों से उनके अच्छे संबंध थे.

आईबीएन-7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष ने कहा कि एस.पी.सिंह ने पत्रकारिता में नस्लभेद को खत्म किया. एस.पी. ने हिन्दी में टेलीविजन पत्रकारिता को फिर से परिभाषित किया। उसे प्रतिष्ठित और प्रोफेशनल बनाया. साथ ही भाषा को वह इज्ज़त दी जिसकी वह हक़दार है.

चौथी दुनिया के प्रधान संपादक और एस.पी.को नजदीक से जानने वाले संतोष भारतीय ने कहा कि एस.पी.अकेले ऐसे पत्रकार थे जो जिन्होंने रिपोर्टर को ग्लैमर और ताक़त दी.

ईटी हिंदी।कॉम के संपादक दिलीप मंडल ने कहा कि एस।पी की सबसे बड़ी देन न्यूज़ रूम में विविधता या डायवर्सिटी को लेकर उनका सचेत होना और इसके लिए प्रयास करना था. न्यूज़ रूम में पूरा भारत अपनी समग्र विविधता में नज़र में आये , ये एस.पी की चिंता में शामिल रहा.

आगे मीडिया ख़बर.कॉम पर। यहाँ क्लिक करें ।

Read more...

एस.पी.पर संगोष्ठी : आमंत्रण

Thursday, 25 June 2009


भारत में आधुनिक टेलीविजन पत्रकारिता के जनक माने जाने वाले एस।पी.सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर मीडिया पर केंद्रित हिंदी की मासिक पत्रिका "मीडिया मंत्र" के जुलाई अंक का विमोचन भी किया जायेगा, जो कि एस.पी.सिंह पर केंद्रित है. संगोष्ठी में मीडिया जगत के जाने - माने लोग शामिल होंगे जो एस.पी से संबंधित अपने संस्मरणों को साझा करेंगे. इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं.


स्थान : प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, रायसीना रोड, नई दिल्ली
तिथि : 27 जून, 2009
दिन : शनिवार
समय : 3 बजे
संपर्क : 9999177575


- एस.पी. सिंह जैसे लोग किसी सरजमीन पर कभी-कभी ही पैदा होते हैं - संजय पुगलिया, संपादक, आवाज -


एस। पी। की हिंदी पत्रकारिता में जो देन है उसे शब्दों में नहीं बयां नहीं किया जा सकता. - कमर वहीद नकवी, न्यूज़ डायरेक्टर, आजतक -


मैं एस।पी.की जिंदगी का अर्जुन कभी नहीं बन पाया - आशुतोष, मैंनेजिंग एडिटर, आईबीएन-७ -


एसपी निष्पक्ष पत्रकार नहीं थे, इसलिए महत्वपूर्ण हैं - दिलीप मंडल, संपादक, ईटी हिंदी।कॉम -


एसपी जितने बड़े पत्रकार थे, उससे ज्यादा बड़े इंसान थे। - सुप्रिय प्रसाद, न्यूज़ डायरेक्टर, न्यूज़ 24 -


एस।पी बहुत जीवंत और सहज व्यक्ति थे - दीपक चौरसिया, संपादक (राष्ट्रीय समाचार), स्टार न्यूज़ -


एस।पी एक ऐसे पत्रकार थे जो पहाड़ से संजीवनी बूटी निकाल लेते थे - अलका सक्सेना, कंसल्टिंग एडिटर, जी न्यूज़ -


बड़ी मुश्किल होती है जब किसी बेइंतहा करीबी के बारे में लिखना पड़े - चंदन प्रताप सिंह, राजनीतिक संपादक, टोटल टीवी -


एस।पी ने जो काम किया वह एक पूरी पीढी के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत है। - परंजय गुहा ठाकुरता, वरिष्ठ पत्रकार -


एस।पी. जर्नलिज्म में मेरे पितातुल्य - - अंजू पंकज, एंकर, समय


एस।पी।की याद में (मीडिया मंत्र)........ - संजय पुगलिया, संपादक, आवाज - कमर वहीद नकवी, न्यूज़ डायरेक्टर, आजतक
- दिलीप मंडल, संपादक, ईटी हिंदी.कॉम
- चंदन प्रताप सिंह, राजनीतिक संपादक, टोटल टीवी
- राजेश त्रिपाठी, सन्मार्ग
- परंजय गुहा ठाकुरता, वरिष्ठ पत्रकार
- दीपक चौरसिया, संपादक (राष्ट्रीय समाचार), स्टार न्यूज़
- सुप्रिय प्रसाद, न्यूज़ डायरेक्टर, न्यूज़ 24
- आशुतोष, मैंनेजिंग एडिटर, आईबीएन-7
- अंजू पंकज, एंकर, समय - अलका सक्सेना, कंसल्टिंग एडिटर, जी न्यूज़ *
किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 9999177575 पर संपर्क कर सकते हैं।

http://www.mediakhabar.com/ मीडिया मंत्र - मीडिया की ख़बर

Read more...
मीडिया मंत्र के ब्लाग पर आपका स्वागत है । मीडिया मंत्र मीडिया पर केंद्रित एक मासिक पत्रिका है जिसका मुख्य उद्देश्य मीडिया मे हो रही गतिविधियों पर नज़र रखना और उसकी सूचना लोगो तक पहुँचाना है। इसके अलावा मीडिया को उसका आईना दिखाना मीडिया मंत्र का प्रमुख उद्देश्य है ।

About This Blog

Our Blogger Templates

Blog Archive

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP