12 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए एस.पी.सिंह
Thursday, 9 July 2009
हिंदी पत्रकारिता को नए आयाम देने वाले एस.पी.सिंह को उनके 12 वीं पुण्यतिथि के मौके पर याद किया गया. यह कार्यक्रम 27 जून को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित किया गया. इस मौके पर एस.पी को जानने-समझने वाले और उनके साथ काम कर चुके कई पत्रकार मौजूद थे जिहोने एस.पी.सिंह के संबंध में अपने विचारों और संस्मरणों को सबके साथ साझा किया.
वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने एस पी को सामजिक सरोकारों वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि वे पत्रकार से ज्यादा सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति थे. वे मार्क्सवाद के समर्थक थे लेकिन इसके बावजूद हर दल के लोगों से उनके अच्छे संबंध थे.
आईबीएन-7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष ने कहा कि एस.पी.सिंह ने पत्रकारिता में नस्लभेद को खत्म किया. एस.पी. ने हिन्दी में टेलीविजन पत्रकारिता को फिर से परिभाषित किया। उसे प्रतिष्ठित और प्रोफेशनल बनाया. साथ ही भाषा को वह इज्ज़त दी जिसकी वह हक़दार है.
चौथी दुनिया के प्रधान संपादक और एस.पी.को नजदीक से जानने वाले संतोष भारतीय ने कहा कि एस.पी.अकेले ऐसे पत्रकार थे जो जिन्होंने रिपोर्टर को ग्लैमर और ताक़त दी.
ईटी हिंदी।कॉम के संपादक दिलीप मंडल ने कहा कि एस।पी की सबसे बड़ी देन न्यूज़ रूम में विविधता या डायवर्सिटी को लेकर उनका सचेत होना और इसके लिए प्रयास करना था. न्यूज़ रूम में पूरा भारत अपनी समग्र विविधता में नज़र में आये , ये एस.पी की चिंता में शामिल रहा.
आगे मीडिया ख़बर.कॉम पर। यहाँ क्लिक करें ।
0 comments:
Post a Comment