तीसरे मोर्चे के चाणक्य: करात
Wednesday, 18 March 2009
तीसरे मोर्चे के चाणक्य: करात - अमलेन्दु उपाध्याय : बुधवार, 18 मार्च, 2009
परमाणु करार पर मनमोहन सरकार को जिस समय प्रकाश करात आर-पार की चुनौती दे रहे थे ठीक उसी समय हमारे बड़े पत्रकार और राजनीतिक समीक्षक प्रकाश करात को इतिहास के कूड़ेदान में फेंक रहे थे। लेकिन यह करात का ही करिश्मा है कि वाम दल फिर से देश में एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं और देश की राजनीति फिर से वाम दलों के इर्द गिर्द घूम रही है। कर्नाटक के तुमकुर में जेडी (एस) नेता एचडी देवेगौड़ा और वाम दलों की पहल पर जिस तरह से तीसरे मोर्चे के लोग जुटे, उससे क्षेत्रीय दलों की नई ताकत का एहसास यूपीए और एनडीए दोनों को .... पुरा लेख मीडिया ख़बर पर। लिंक : http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=30&tid=799
0 comments:
Post a Comment