क्या दिखा रहे हैं समाचार चैनल?
Thursday, 14 June 2007
क्या दिखा रहे हैं समाचार चैनल?
प्रिंस के बारे में ख़बर देने के लिए चौबीसों घंटे जुटे रहे चैनल
पिछले दिनों हरियाणा के एक गाँव में 60 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरे प्रिंस के बारे में ख़बरें दिखाने के लिए भारतीय टीवी चैनलों में मारा-मारी मची थी.
लेकिन पिछले बुधवार से झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर एक खदान में फँसे 100 से ज़्यादा मज़दूरों के बारे में मीडिया चुप है.
भारतीय समाचार चैनलों की बढ़ती संख्या के बीच ये बहस फिर शुरू हो गई है कि क्या ख़बरों के साथ न्याय हो रहा है? क्या टीवी चैनल सिर्फ़ टीआरपी के चक्कर में फँस कर रह गए हैं?
0 comments:
Post a Comment