आउटलुक की गीताश्री को फेलोशिप मिलना ‘फिक्स’?
Monday, 4 April 2011
आउटलुक की गीताश्री को फेलोशिप मिलना ‘फिक्स’?: "आउटलुक की गीताश्री को फेलोशिप मिलना ‘फिक्स’?
- Sent using Google Toolbar"
आउटलुक की गीताश्री को फेलोशिप मिलना ‘फिक्स’?: "आउटलुक की गीताश्री को फेलोशिप मिलना ‘फिक्स’?
- Sent using Google Toolbar"
© Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009
Back to TOP
2 comments:
मीडिया खबर ने जो कहा, आखिर वही हुआ.
आउटलुक की पत्रकार गीताश्री को पैनोस ने अपनी मीडिया फेलोशीप प्रदान कर दी है. 27 और 28 अप्रैल को दिल्ली में इसके लिये ओरियंटेशन प्रोग्राम रखा गया है.
पैनोस साउथ एशिया ने चोरी-चोरी चुपके-चपके इस फिक्स फेलोशीप के फिक्स लोगों को पहले फोन पर सूचना दी, उसके बाद पैनोस की प्रोग्राम डायरेक्टर मीतू वर्मा ने 10 अप्रैल 2011 को पत्र लिखकर यह घोषणा की.
दिलचस्प ये है कि फिक्सिंग में माहिर पैनोस साउथ एशिया ने ये बात अभी तक सार्वजनिक नहीं की है कि उसने किस-किस को मीडिया फेलोशीप दी है. उनकी साइट पर भी यह जानकारी नहीं है. फेलोशीप के लिये अप्लाई करने वाले पत्रकारों ने जब कथित सफल उम्मीदवारों के नाम जानने चाहे तो भी पैनोस के कार्यालय ने यह सूचना नहीं दी. दिल्ली के युवा पत्रकार देव प्रकाश चौधरी ने भी पैनोस से चयनित उम्मीदवारों के बारे में जानना चाहा, लेकिन पैनोस ने बताने से इंकार कर दिया. कुछ और पत्रकारों ने भी पैनोस से यह जानकारी चाही, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया. फेलोशीप के नाम पर इस तरह फिक्सिंग का खेल चला रहे इस संस्थान की विश्वसनीयता कितनी है, यह विचार योग्य विषय है. लेकिन इतना तय हो गया है कि गीताश्री के लिये अब एक फिक्सिंग ओलंपिक का आयोजन किया जाये और दुनिया भर के सारे पदक इनको सौंप दिये जायें.
---------------
संपादक जी, पहले की ही तरह यह पुष्ठ खबर आपको संलग्न कर रहा हूं- सुबोध कुमार
आपकी साईट मीडिया खबर शायद हैक हो गई है.
Post a Comment