वर्चुअल स्पेस में "चोखेर बाली"
Monday, 13 April 2009
महीने का ब्लॉग - चोखेरबाली - रविवार, 12 अप्रैल, 2009
चोखेर बाली
धूल तब तक स्तुत्य है जब तक पैरों तले दबी है...
उड़ने लगे...आंधी बन जाये...
तो आँख की किरकिरी है...
चोखेर बाली है
http://blog.chokherbali.in/
हिन्दी ब्लाग की दुनिया लगातार बढ़ रही है। नित्य नए - नए ब्लाग बन रहें हैं और उनपर जमकर लिखा - पढी, चर्चा और बहस हो रही है। इनमे से कुछ ब्लाग ऐसे हैं जो बहुत खास हैं और नए थीम पर आधारित है। ऐसे ही कुछ खास ब्लाग की चर्चा हम ब्लॉग मंत्र में करते हैं।
इसी क्रम में इस बार हमने महिलाओं पर केंद्रित ब्लॉग "चोखेर बाली" को चुना है जो स्त्री विमर्श का पहला कम्युनिटी ब्लॉग है। हाल ही में ब्लॉग की दुनिया में पूरी सक्रियता से चोखेरबाली ने अपने एक साल पूरे कर लिए। इस ब्लॉग की मोडरेटर "सुजाता" हैं जो श्यामलाल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी की लेक्चरर हैं। हिंदी ब्लॉग की दुनिया में चोखेर बाली की उपस्थिति और उससे संबंधित तमाम जानकारियां ब्लॉग की मोडरेटर सुजाता खुद दे रही हैं।
आगे मीडिया ख़बर.कॉम पर। लिंक : http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=65&tid=903
0 comments:
Post a Comment