Thursday, 14 June 2007
भारतीय मीडिया की तेज रफ़्तार
भारतीय मीडिया इन दिनों काफी तेजी से बढ रहा है और नयी उँचाईयाँ छू रहा है । ऐसा माना जा रहा है की साल २०११ तक भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग १०,००० करोड़ के आँकड़े को पार कर जाएगा । साल २००६ में इन दोनो सेक्टर में २० फीसदी कि वृद्धि दर्ज़ हुई ।
टेलीविज़न , रेडियो और प्रिंट मीडिया का भारत में विकास हाल के वर्षों में बड़ी तेजी से हुआ और विकास कि यह रफ़्तार अब भी कायम है ।

0 comments:
Post a Comment