सहारा की वाट लगी , टैम की रिपोर्ट में सब जगह पीछे

Friday 29 April, 2011

सहारा की वाट लगी , टैम की रिपोर्ट में सब जगह पीछे: "पहले नंबर पर रहनेवाला सहारा समय मध्यप्रदेश की हालत दयनीय हो गयी है. पहले नंबर से खिसककर (एमपी में) अब इसकी औकात 14और 15 पर पहुँच गयी है(इसमें नेशनल चैनलों को भी शामिल किया गया है). सहारा ने केबल वालों को डिस्ट्रीब्यूशन का पैसा नहीं चुकाया है. चैनल दिख ही नहीं रहा है इसलिए एड नहीं मिल रहे हैं. पूरे एम पी में 80 प्रतिशत जगह चैनल नहीं दिख रहा है.

- Sent using Google Toolbar"

0 comments:

Post a Comment

मीडिया मंत्र के ब्लाग पर आपका स्वागत है । मीडिया मंत्र मीडिया पर केंद्रित एक मासिक पत्रिका है जिसका मुख्य उद्देश्य मीडिया मे हो रही गतिविधियों पर नज़र रखना और उसकी सूचना लोगो तक पहुँचाना है। इसके अलावा मीडिया को उसका आईना दिखाना मीडिया मंत्र का प्रमुख उद्देश्य है ।

About This Blog

Our Blogger Templates

Blog Archive

  © Blogger template On The Road by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP